Saturday, December 28

एचडीसीए की सुरभि व अंजलि का अंडर-19 पंजाब एक दिवसीय टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 27        दिसंबर :

एचडीसीए की सुरभि व अंजलि के पंजाब अंडर-19 एक दिवसीय टीम में चयन से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि सुरभि नारायण और अंजलि सीमर का पंजाब टीम में चयन होना एचडीसीए की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सुरभि अंडर-19 के साथ-साथ पंजाब टीम के लिए अंडर-23 टीम में भी खेल चुकी है। डा. घई ने बताया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत व कोचों के विशेष प्रशिक्षण से ही सुरभि व अंजलि इस मुकाम पर पहुंच सकी है। उन्होंने बताया कि पंजाब की एक दिवसीय अंडर-19 टीम बीसीसीआई के 3 जनवरी से 12 जनवरी तक औरंगाबाद, महाराष्ट्र में होने वाले टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए 1 जनवरी को रवाना होंगी। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर जिले से एचडीसीए सैंटर से लगभग 40 महिला तथा 85 लड़के रोजाना कड़ी मेहनत कर अपना प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर से कोचो से प्राप्त करते है। जिला महिला कोच दविंदर कल्याण ने सुरभि व अंजलि के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि होशियारपुर की लड़कियां सैंटर में कड़ी मेहनत कर रही है और आने वाले समय में और भी लड़कियां पंजाब के लिए खेलती दिखाई देंगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां व समूह एचडीसीए ने उन्हें बधाई और उन्होंने कहा कि जैसे कोच व खिलाड़ी मेहनत कर रहे है वो दिन दूर नहीं है कि खिलाड़ी अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलते हुए दिखाई देंगें। इस मौके पर डा. पंकज शिव, विवेक साहनी, जिला कोच दलजीत, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला ट्रेनर व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, दलजीत धिमान, मदन डडवाल ने अंजलि व सुरभि के चयन पर अपनी शुभकामनाएं दी।