फर्जी पुलिस बनकर कबाडी से 35000 वसुलने वाले चारों आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसंबर :
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में चोरी व ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए है। एक नए ठगी के मामलें में पीएसआई गुरपाल सिंह ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नकली फर्जी पुलिस बनकर कबाडी का काम करने वाले नरेश कुमार वासी बुढनपुर पंचकूला से 35000 की ठगी को अंजाम दिया था।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नरेश कुमार पुत्र किशोरी लाल वासी बुढनपुर सेक्टर-17 पंचकूला की सेक्टर-11 में कबाड़ी की दुकान है। दिनांक 22.12.2024 की शाम नरेश अपनी दुकान पर था तब कार सवार चार युवकों ने खुद को चण्डीगढ़ पुलिस का कर्मचारी बताया व नरेश को चोरी की बाइक के पार्टस खरीदने के झूठे केस में फसाने का डर दिखाकर जबरदस्ती गाडी में बैठा लिया। इसके बाद नरेश को डरा धमकाकर 5 लाख रुपये मांगे। जब पीड़ित ने 5 लाख ना होने की बात कही तो युवकों ने दुकान से 25000 हजार व ऑनलाइन माध्यम से 10000 रुपये कुल मिलाकर 35000 रुपये लेकर फरार हो गए। जब पीड़ित को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत थाना सेक्टर-5 में दी। आरोपियों को खिलाफ थाना सेक्टर-5 में बीएनएस की धारा 308(2), 316(2), 318(4), 319 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई।
इस मामले में इन्चार्ज सेक्टर-10 चौकी पीएसआई गुरपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों का दिनांक 25.12.2024 को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चौथ आरोपी को भी काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान चन्दनपुरी पुत्र ब्रिजमोहन वासी पिपली वाला टाऊन मनीमाजरा चण्डीगढ़ उम्र 28 साल, सोनु सिंह पुत्र स्व. सवाई सिंह वासी सकेतड़ी पंचकूला उम्र 41 साल, विशाल अरोड़ा पुत्र स्व. राजिन्द्र पाल वासी सेक्टर-5 पंचकूला उम्र 32 व अमित कुमार वासी पंजाब कॉलोनी रामगढ़ के रुप में हुई है। आरोपी अमित को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन तस्कर को किया काबू, आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसंबर :
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।
दिनांक 25.12.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल पीएसआई प्रवीण की टीम ने हेरोइन तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमृत लाल पुत्र हुकुम चन्द वासी गांव किशनगढ चडीगढ हाल किरायेदार सेक्टर-25 पंचकुला उम्र 34 साल के रुप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि सेक्टर-25 वासी अमृतलाल नामक युवक अपने किसी ग्राहक को राधास्वामी सतसंग भवन सेक्टर-25 के पास हेरोइन बेचने आएगा। जिसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 11.90 ग्राम हेरोइन व 1500 रुपये नगदी बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ थाना चंडीमंदिर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।