Friday, December 27

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26        दिसंबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व शाहपुर-बिलासपुर  में गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे व माता गुजरी जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत विशेष सभा से की गयी जिसमे  विद्यार्थियों ने शब्द गायन किया और गुरु गोबिंद सिंह जी, माता गुजरी देवी व् चारो साहिबजादों के समर्पण का उल्लेख करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर चारो साहिबजादों को फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनके जीवन व् शहादत पर आधारित फिल्म दिखायी गयी और साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता व् कविता पाठ का भी आयोजन किया गया।

सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एव मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एम. के. सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी दिवस हमें उनके आदर्शों,  बलिदान और उनके द्वारा प्रदत्त वीरता को जीवन में अपनाने की प्रेरणा देता है। यह दिन न केवल उनकी शहादत की याद में है, बल्कि यह हम सभी से अपील करता है कि हम अपने कर्तव्यों को समझें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। साथ ही उनके बलिदान से हमें किसी भी परिस्थिति में धर्म और सत्य के मार्ग से विचलित नहीं होने की सीख मिलती है ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सन्देश में बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी दिवस  केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें जीवन के महान उद्देश्यों के लिए संघर्ष और बलिदान की प्रेरणा देता है। हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए और अपने जीवन को गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं के अनुरूप ढालना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आग्रह किया की इस शहीदी दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए समाज में एकता और सद्भावना का संदेश फैलाएं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रबंधन समिति व् शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।  इस अवसर पर सभी पदाधिकारी, शिक्षकगण व छात्र उपस्थित रहे।