भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था ने तुलसी के पौधे बांटकर तुलसी पूजन दिवस मनाया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 26 दिसंबर:
भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था, चण्डीगढ़ ने आज सेक्टर 17, चण्डीगढ़ में तुलसी के पौधे बांटकर तुलसी पूजन दिवस मनाया। संस्था के संचालक संस्था के संस्थापक अनूप सरीन ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण से जुड़े तुलसी के पौधे के आध्यात्मिक और औषधीय महत्व का सम्मान करता है। यह त्यौहार दीये जलाने, मिठाई चढ़ाने और पौधे लगाने जैसे अनुष्ठानों के माध्यम से भक्ति, पवित्रता और दिव्य आशीर्वाद पर प्रकाश डालता है। उन्होंने लोगों को तुलसी पूजन दिवस और तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा धरती के लिए वरदान है और मानवता के लिए अमृत है। उन्होंने घर-घर और हर आंगन में तुलसी का पौधा लगाने के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर संस्था की ओर से सुखदेव सिंह, हरीश चंद्र व मीना आदि भी उपस्थित रहे।