Friday, December 27

यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने 3 करोड़ रुपए के अलग-अलग विकास कार्यों का शिलान्यास किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26        दिसंबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र यमुनानगर विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर 3 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 12 के शादीपुर में लगभग 39 लाख की लागत से बनने वाली 5 सड़कों का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 4 गांव बुड़िया में लगभग 2 करोड़ से ज़्यादा की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया।

आज वार्ड नंबर 4 के ही गांव प्रतापगढ़ चनेटी में लगभग 34 लाख की लागत से बनने वाली गली व नाली का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। यमुनानगर शहर के वार्ड नंबर 8 के मॉडल टाउन में लगभग 18.30 लाख की लागत से बनने वाली गली व नाली का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा यमुनानगर की जनता ने जो विश्वास उन पर लगातार तीसरी बार दिखाया है वह उस पर पूरा खरा उतारने का प्रयास कर रहे हैं ।लोगों की सुविधाओं के लिए वह लगातार हरियाणा भाजपा सरकार के माध्यम से धनराशि स्वीकृत कराकर विकास कार्यों का शिलान्यास कर रहे हैं। सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अधिकारियों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि वालों को वह उपरोक्त सभी कामों की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखें, विकास निर्माण कार्यों में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री इस्तेमाल की जानी चाहिए ।उपरोक्त कार्यो में किसी भी प्रकार के लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने इसके साथ-साथ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पेंडिंग पड़े सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि नए विकास कार्यों का शिलान्यास हो सके।

इस दौरान बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।