शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से मिले श्रीनिवास गोयल
मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26 दिसंबर :
उकलाना को उप-तहसील से तहसील का दर्जा दिलाने और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों की प्राथमिकताओं में रही है। इस मुद्दे को लेकर हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री और जिला पुनर्गठन कमेटी के सदस्य महिपाल ढांडा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंपा और जनता की समस्याओं से अवगत कराया।
उकलाना को तहसील बनाने की मांग
पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने बताया कि उकलाना एक ऐतिहासिक उप-तहसील है, जिसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। वर्तमान में यहां तहसील से संबंधित कार्य सप्ताह में केवल मंगलवार और गुरुवार को ही हो पाते हैं। रजिस्ट्री जैसे आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती है, क्योंकि यहां केवल नायब तहसीलदार की उपस्थिति होती है। क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से उकलाना तहसील का दर्जा पाने का पूर्ण रूप से हकदार है। श्रीनिवास गोयल ने कहा कि तहसील का दर्जा मिलने से लोगों की समस्याएं कम होंगी और सरकारी कार्यों में तेजी आएगी।
अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देने की मांग
श्रीनिवास गोयल ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से अग्रोहा कस्बे को उप-तहसील का दर्जा दिलाने की मांग भी की। उन्होंने बताया कि अग्रोहा क्षेत्र के लोगों को तहसील से संबंधित कार्यों के लिए हिसार जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा मिलने से यहां के निवासियों को हिसार जाने की आवश्यकता नहीं होगी और सरकारी काम स्थानीय स्तर पर ही पूरे हो सकेंगे।
सरकार से सकारात्मक आश्वासन
श्रीनिवास गोयल ने बताया कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से उनकी बातचीत सकारात्मक रही। मंत्री ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। श्रीनिवास गोयल को विश्वास है कि हरियाणा सरकार जल्द ही उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देकर जनता को राहत प्रदान करेगी।
जनहित में अहम कदम
इस पहल को लेकर क्षेत्रवासियों में भी उम्मीद जगी है। तहसील और उप-तहसील के दर्जे से न केवल सरकारी कामकाज सुचारू होंगे, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नया आयाम मिलेगा। अब देखना यह है कि सरकार कब तक इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाती है।