एंटी नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन तस्कर को किया काबू, आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसंबर :
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत जिला में लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।
दिनांक 10.12.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह की टीम ने हेरोइन तस्करी के मामलें में 1 आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल पुत्र रमेश कुमार वासी गाँव नरड जिला कैथल हाल किरायेदार बिटना सियुडी कालका उम्र 30 साल क रुप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि एक राहुल नामक व्यक्ति जो कि जिला कैथल का स्थाई निवासी है और कुछ सालों से कालका मे किराये पर रहता है। आरोपी कालका-पिंजौर के एरिया मे (नशीला पदार्थ) हेरोइन की सप्लाई करता है और आज अपने किसी ग्राहक को कालका क्षेत्र में श्री राधे श्याम गऊशाला के पास हेरोइन सप्लाई करने आएगा। जिसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान राहुल पुत्र रमेश कुमार वासी गाँव नरड जिला कैथल हाल किरायेदार बिटना सियुडी कालका उम्र 30 साल के रूप में हुई है। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 6.95 ग्राम हेरोइन व 1500 रुपये नगदी बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।