पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11 दिसंबर :
आध्यात्मिक गीता-ज्ञान प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में रामपुरा मौहल्ला स्थित गीता भवन मंदिर में चल रहे 75वें गीता जयंती महोत्सव के चौथे दिन गीता भवन मंदिर के प्रशासक पद पर नियुक्त कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राजवीर सिंह की देखरेख में प्रात: गीता महायज्ञ किया गया। यज्ञ के मुख्य यजमान समाजसेवी नरेश कक्कड़ व मोनिका कक्कड़ रहे। पंडित धर्मेंद्र मिश्रा ने गीता के 18 अध्यायों के श्लोक पढक़र विधिपूर्वक हवन करवाया। बता दें कि हिसार में प्रथम गीता जयंती समारोह मनाने का श्रेय गीता भवन व इसके संस्थापक ब्रह्मलीन डॉ. बृजमोहन फिदा को जाता है। पिछले 75 वर्षों से यही परम्परा चली आ रही है। गीता का प्रचार करने में गीता भवन का अमूल्य योगदान रहा है। इस अवसर पर विपिन भूटानी, कृष्ण मेहता, अत्तर चंद भूटानी, सुरेश जिंदल, सुनील मेहता, धर्मबीर ग्रोवर, कुलदीप चोपड़ा, मनोज मेहता, नंदलाल धमीजा, विजय चावला, अनिल मेहता, जितेन्द्र चावला, प्रेमलता बक्शी, सुनीता बंसल, वीना चौधरी, स्नेह बंसल, शशि मेहता, सुषमा जिंदल, वीना नागपाल, रेणू शर्मा, नारायणी देवी, राज ऐलावादी, वीना बंसल सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महोत्सव के अंतर्गत महामंडलेश्वर स्वामी अमिता भारती, अंतर्राष्ट्रीय भजन व कथा प्रवक्ता साध्वी सुजाता कृष्णचंद्र देव व महंत श्रीकपिश्वर धाम के स्वामी चंद्र देव के सान्निध्य में 12 दिसम्बर को दोपहर बाद 3 बजे नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न बाजारों से होते हुए वापिस मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी। रथ को पूरे रास्ते श्रद्धालु अपने हाथों से खींचेंगे। 13 दिसम्बर को सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन होगा। 14 व 15 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक व सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक प्रवचन व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा। भजन गायक सुमित मित्तल, राधिका शर्मा व जितेश राखा (लक्की) भजनों की वर्षा करेंगे।