Thursday, January 23

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में 16 यूनिट रक्त एकत्रित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10        दिसंबर :

मिशन रक्तक्रान्ति हिंदुस्तान अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में ,इंडियन रेडक्रास सोसायटी,  स्माइल फाउंडेशन,एवं युवा शक्ति अलाहर के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर  का आयोजन किया गया। जहाँ रक्तवीरों के माध्यम से 16 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक घनश्याम दास अरोडा ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बैच लगातार सम्मानित किया। इस मौके पर नगराधीश पीयूष गुप्ता , सचिव रेडक्रास सोसायटी रणदीप सिंह , प्रोग्राम आफिसर शीशपाल सोही, जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशी भूषण, जसबीर सिंह, दीपशिखा, विभूति, दीप्ति प्रदीप कुमार ने अपनी गरमीय उपस्थिति दी, । मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी, स्माइल फाउंडेशन संस्था और युवा शक्ति अलाहार के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रक्त दान शिविर लगाकर एक सराहनीय कार्य किया है ब्लड बैंक में ब्लड पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध होने से थैलेसीमिया बच्चों एंव मरीजो को समय पर ब्लड मिल जायेगा । यह रक्तदान थैलेसीमिया बच्चों के लिए एक संजीवनी का काम करेगा । उन्होंने कहा कि रक्त की एक बूंद का महत्व वो ही समझ सकता है  जिसे वक्त पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाता  लाखों लोग ब्लड ना मिलने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं  सभी का फर्ज बनता है कि ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए   ताकि ब्लड की कमी के कारण होने वाली मौतों को रोका जा सके । 

सचिव रेडक्रास सोसायटी रणदीप सिंह ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त दे सकता है एक बार रक्तदान करने से तीन जिंदगियां को बचाया जा सकता है जो एक पुण्य का कार्य है स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव मैहता ने कहा कि संस्था ने मिशन रक्त क्रान्ति हिंदुस्तान अभियान की शुरुआत कर रखी है जिसमे ज्यादा हो से ज्यादा रक्त दान शिविर गांवों में लगाकर लोगों को रक्त दान के प्रति जागरूक किया जाये । अभी तक  सबसे ज्यादा 200 रक्तदान शिविर लगवा चूकी है जो संस्था के लिए गर्व की बात है   सिविल अस्पताल यमुनानगर के ब्लड बैक की टीम ने रक्त संग्रह किया और सभी रक्तदाताओं को ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया।