Saturday, January 11

आर० डी० एम० सरस्वती  के टिनी-टोट्स के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने विद्‌यालय में मनाया पिकनिक डे 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 09        दिसंबर :

आर०डी ०एम ०सरस्वती पब्लिक  स्कूल के विद्यालय प्रांगण में साप्ताहिक गतिविधियों की श्रृंखला में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्‌यार्थियों का ‘पिकनिक डे’ मनाया गया। बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में बहुत ही सुंदर लग रहे थे।’ पिकनिक डे’ के 

इस अवसर पर बच्चे अपने-२ घरों से तरह-तरह के व्यंजन बनवाकर लाएं तथा पिकनिक पर उसका आनंद उठाया। उसके बाद बच्चों ने तरह-तरह के झूलों पर जमकर मस्ती की तथा संगीत की धुन पर नृत्य किया। बच्चों के इस मनमोहक दृश्य को देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा था। विद्यार्थियों के साथ उनकी कक्षा अध्यापिकाएं भी मौजूद रही । अंत में बच्चों को बिस्किट और फल वितरित किए गए ।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डाॅ० के० सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालु एस. कटारिया नें बताया कि बाल्यवस्था में ही तीव्रगति ग्रहण शक्ति होती है । इसलिए बाल्य गतिविधियों की और संस्था का विशेष ध्यान रहता है।