Thursday, January 23

आरोपी के कब्जा से चौरीशुद्वा राशि 21,200 बरामद

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 09        दिसंबर :

पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि कालांवाली में निरन्तर हो रही चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत चौकी कालांवाली पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा नगद  राशि 21,200 रूपये बरामद करने में कामयाबी हासिल की है आरोपी की पहचान पुलिन पुत्र धर्मपाल वासी मकान नं. 360 वार्ड नं. 05 मंडी कालांवाली के रूप में हुई है।

          पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि दिनांक 07.12.2024 सौरभ पुत्र मनोहर लाल निवासी ख्योवाली ने हाजिर चौकी आकर एक लिखित दरखास्त दी  की वह गांव ख्योवाली तहसील कालावाली जिला सिरसा का रहने वाला है और मंडी कालांवाली में ग्रामीण बैंक मित्र का काम करता है और बताया रात को उसकी दुकान का ताला तोड़कर कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति उसकी दुकान से करीब 8,200 रुपये के सिक्के 13,000 रुपये केस जिसमे 50/50 रुपये की दो गड्डी 10/10 रुपये की तीन गड्डी कुल सिक्कों सहित 21,200 रुपये व दो कैमरे चोरी करके ले गया । जो लिखित शिकायत पर थाना कालांवाली में अभियोग न.412 दिनांक धारा 305,331(4)BNS के तहत दर्ज किया गया ।

            पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीसीटीवी फुटेज व साईबर सेल की सहायता से आरोपी पुलिन के खिलाफ सबूत जुटाकर गिरफ्तार किया गया है आरोपी से चोरीशुदा नगद राशि 21,200 रूपये बरामद की गई है । आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिए उसने यह चोरी की है । आऱोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।