Wednesday, January 22

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 09        दिसंबर :

सिरसा शहर निवासी दीपक कुमार के 13 वर्षीय बेटे प्रभनूर ने अपनी काबिलियत से रूबिक क्यूब गेम से 20 से कम सेकेंड में 111 स्थानों का पजल सॉल्व करने का विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है। ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रभनूर को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। बेटे प्रभनूर की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है और परिजनों को रिश्तेदारों व परिचितों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। प्रभनूर के पिता दीपक कुमार ने बताया कि उनका बेटा फिलहाल सेंट जोसेफ स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र है। पढ़ाई में होनहार होने के साथ-साथ वह क्रिकेट व चेस का भी शौकीन है। दीपक कुमार बताते हैं कि

प्रभनूर पिछले करीब 6 माह से प्रशिक्षण भी ले रहा था। शुरुआत में वह शौकियन

तौर पर यह गेम खेला करता था, लेकिन धीरे-धीरे रूचि बन गया और वह गेम के प्रति समर्पित हो गया। जब उसने इस गेम को चैलेंज के रूप में लिया तो इसे कम से कम समय में सॉल्व करने की ठान ली थी। जिसके लिए उसने दिन रात मेहनत की। जब उसे जानकारी मिली कि विश्व भर में जूनियर रूबिक क्यूब हल करने की प्रतियोगिता होने वाली है, जिसके बाद उसने इस प्रतियोगिता में अपना भी नाम दर्ज कराया। जहां विश्व भर से सैकड़ों प्लेयर के बीच ऑनलाइन मुकाबला कराया गया। इन सभी को ऑनलाइन पजल दिखाया गया, इन्हें पजल सॉल्व करने के लिए जो समय दिया गया, प्रभनूर ने सिर्फ और सिर्फ 20 सेकेंड से कम समय में सॉल्व कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।sar