हर धर्म का सम्मान करना बह हर वर्ग की भलाई और उन्नति के लिए काम करना मेरा पहिला मकसद है : डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल
तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09 दिसंबर :
हर धर्म का सम्मान करना और हर वर्ग की भलाई और उन्नति के लिए काम करना मेरा मकसद है, ये विचार डॉ. इशांक कुमार, विधायक चब्बेवाल द्वारा व्यक्त किये गए । उस समय वह गांव बड़ला में गुर्जर समाज को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. इशांक ने समस्त गुर्जर समाज को धन्यवाद दिया कि हमेशा की तरह पिछले उप चुनाव में भी गुर्जर बिरादरी ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। इस बीच, डॉ. इशांक गुज्जर परिवार के फरमान अली की शादी में भी शामिल हुए और उन्होंने इस खुशी के मौके पर बड़ला के गुज्जर समुदाय को बधाई दी और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डाॅ. इशांक ने कहा कि उनके परिवार को गुर्जर समुदाय से हमेशा बहुत प्यार और समर्थन मिला है और वह अपने इस समुदाय के साथ हमेशा खड़े हैं और उन की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हर गांव, हर वर्ग की भलाई के लिए हर कदम उठाएंगे और वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर निवासी के लिए हमेशा मौजूद हैं। इस अवसर पर बडला के सरपंच डॉ. रोशन ने विशेष तौर पर अपने गांव के गुजर समुदाय का उनके प्यार एवं समर्थन के लिए धन्यवाद् किया और समस्त गांव वासिओं की ओर से विधायक डा इशांक को गाँव में आने और फरमान अली के निकाह में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें आपकी निष्पक्ष सोच पर गर्व है और उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में हमारा गाँव और चब्बेवाल हलका बेहद तरक्की करेगा