Saturday, January 11

डीसीएम स्कूल की मीनू रानी का विश्व कप के लिए आयोजित भारतीय प्रशिक्षण शिविर में चयन 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 09        दिसंबर :

डीसीएम की खिलाड़ी मीनू का कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर खो-खो के विश्व कप के लिए आयोजित भारतीय प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है भारतीय खो-खो  महासंघ के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी ने स्कूल को दी सूचना में बताया कि

13 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में खो – खो वर्ल्ड कप होगा। वर्ल्ड कप के लिए कुल 30 लड़कियों का चयन किया गया है।यह कैंप दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 10 दिसंबर से 11 जनवरी तक लिया जाएगा। भारतीय खो खो की मुख्य  प्रशिक्षक मुन्नी जून ने बताया कि कैंप में खिलाड़ियों इंटरनेशनल लेवल की उत्कृष्ट सुविधा दी जाएगी । विश्वस्तरीय प्रशिक्षण , डाइटिशियन, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।हमें पूरा विश्वास है यह कप हम भारत देश के नाम करेंगे।

जिला सेक्रेटरी मोनू दलाल ने मीनू को शुभकामनाएं दी व त्यागी  और मुन्नी जून  का धन्यवाद किया।

डीसीएम खो – खो कोच राजेश दलाल , संजय डीसीएम  को पूरे स्टाफ ,अभिभावक व क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी।

कोच सुखविन्द्र,कोच मुनिश ,कोच पूजा को भी सभी ने  मीनू की इस उपलब्धि पर बधाई दी।