Thursday, January 23

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07        दिसंबर :

 डॉ० पी०एस० सांगवान मैमोरियल ट्रस्ट उकलाना द्वारा सर्दी के मौसम के मद्देनजर जरुरतमंदों के लिए गर्म वस्त्र एकत्र करने का अभियान चलाया गया। इसके लिए सोशल मीडिया पर अपील करके तथा अन्य तरीकों से प्रचार करके दानी सज्जनों से अपील की गई। प्रोजेक्ट चेयरमैन नफे सिंह नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की सोच थी कि संपन्न लोगों के घर पर संभाल कर रखे गए उन वस्त्रों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए, जिन्हें प्रयोग नहीं किया जाता। इसी के अंतर्गत सांगवान हस्पताल के सामने एक शिविर लगाया गया। शिविर में दानी सज्जनों की तरफ से काफी सहयोग मिला और प्रयोग करने लायक काफी कपड़े एकत्र हुए। हितेश चराया ने बताया कि अगले सप्ताह के दौरान इन वस्त्रों को जरुरतमंदों को वितरित कर दिया जाएगा। शिविर में संचालक डॉ० देवेन्द्र सांगवान, सुंदर मित्तल, नरेश आहुजा, शिवकुमार गुप्ता, एडवोकेट विपिन कथूरिया, दीपू बतरा, गुलशन आहुजा, जगन्नाथ बवेजा आदि सदस्य उपस्थित रहे।