Thursday, January 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07   दिसंबर:

 दिव्या पब्लिक स्कूल, सेक्टर 44-डी, चंडीगढ़ ने शनिवार को अपने स्कूल प्रांगण में वार्षिक उत्सव “ए कल्चरल फिएस्टा-24” का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री दलजीत सिंह मंगत, आईएएस, डिवीजनल कमिश्नर, पटियाला, पंजाब उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दुर्गा स्तोत्रम के साथ हुई। दीप प्रज्वलन के पश्चात दिव्या एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री ओ.पी. गोयल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में प्री-नर्सरी के नन्हे बच्चों ने “स्माइलिंग स्टार्स” की प्रस्तुति दी, नर्सरी के बच्चों ने “गार्डन ऑफ ड्रीम्स” और के.जी. के बच्चों ने “रंगीलो राजस्थान” पर अपनी प्रस्तुति दी। प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने “कथक और भरतनाट्यम” का फ्यूजन प्रस्तुत किया, जबकि वरिष्ठ छात्रों ने “देशभक्ति नृत्य” से समां बांध दिया। “सोशल मीडिया ऐप्स का प्रभाव” नामक अंग्रेजी नाटक ने यह दिखाया कि युवा कैसे सोशल मीडिया की लत का शिकार हो रहे हैं। जूनियर विंग द्वारा “क़व्वाली- माता-पिता का महत्व” और “वेस्टर्न रॉक” ने दर्शकों को प्रभावित किया। सीनियर छात्रों ने “फ्रीस्टाइल डांस” और “योगारोबिक” से ध्यान आकर्षित किया। “फेयरी लैंड” और “महिलाएं – कुशल शिल्पकार” की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉलीवुड डांस, एमजे हिप-हॉप, और जोशीले “भांगड़ा और फ्यूजन” ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश कमल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन “राष्ट्रीय गान” के साथ हुआ।