Thursday, January 23
  • पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आर्शीवाद व उनसे विचार विमर्श कर तालाब का जिर्णोद्धार किया जाएगा।
  • नारायण के नाम से तालाब और पार्क बनाया जाएगा-डॉ. पवन सैनी।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 06        दिसंबर  :

       नारायणगढ़ शहर के लोगों को जल्द ही एक ओर पार्क की सौगात मिलने जा रही है। शहर में लगभग 3 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पार्क बनाने को लेकर साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी के प्रयासों से यह पार्क जल्द ही लोगों को मिलेगा। जिसके लिए नगरपालिका द्वारा भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। 

       पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने पार्क के लिए चिन्ह्नित जगह का दौरा किया और वहां पर चल रहे साफ-सफाई के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आर्शीवाद व उनसे विचार विमर्श कर इस तालाब का जिर्णोद्धार किया जाएगा। श्री नारायण के नाम से तालाब को विकसित किया जाएगा और तालाब के चारों ओर सैर/घुमने के लिए पगड़ंडी/पाथ वे बनवाया जाएगा। भगवान श्री विष्णु के स्वरूप की मूर्ति यहां लगवाई जाएगी। उन्होने कहा कि जिस जगह पर पार्क विकसित किया जाएगा, वहां पर कूड़ा-कचरा व खतपतवार था, जिसकी साफ -सफाई का कार्य करवाया जा रहा है, जिससे लोगों को एक स्वच्छ एवं हरा भरा वातावरण मिल सके। 

        डॉ. पवन सैनी ने बताया कि श्री नारायण के नाम से यह पार्क बनेगा। जिसमें सैर करने के लिए पाथ वे, फैंसी लाइटिंग, मूर्तियों के लिए फाउंडेशन, रैलिंग लगाने की प्रपोजल है। इसके अलावा पार्क के सौन्दर्यकरण एवं हरा भरा बनाने के लिए इसमें कई प्रकार के पेड़-पौधे और फूलों के पौधे लगाये जाएगें। 

       नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता गुरदीप ने बताया कि तालाब के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण के लिए हरियाणा पोंड एण्ड वेस्ट वाटर अथॉर्टी को प्रस्ताव भेजा गया है और एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई टैण्डरिंग प्रोसेसिंग के माध्यम से इसका सौन्दर्यकरण किया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।