Thursday, January 23

 पुलिस कमिश्नर, पंचकूला राकेश कुमार आर्य द्वारा नई पहल करते हुए ‘नशा व हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान का किया शुभारंभ

 अभियान के तहत गठित टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया दौरा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06       दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि जिला पंचकूला में नशे पर पूरी तरह से रोकथाम लगाने और युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. के निर्देशन में ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने और नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया ।

 अभियान के तहत गठित टीम ने महिला निरीक्षक राजेश कुमारी की अगुवाई में दिनांक 02 और 04 दिसंबर 2024 को पंचकूला जिले के दो अलग-अलग गांव रामपुरा सियुडी और सूरजपुर का दौरा किया। टीम ने न केवल स्थानीय निवासियों से बातचीत की, बल्कि नशे के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में गांव की महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 गठित टीम द्वारा विशेष रूप से गांव सूरजपुर में दौरे के दौरान एक व्यक्ति को चिन्हित किया, जो नशे की चपेट में पाया गया। पुलिस टीम ने उसे तुरंत सहायता प्रदान करते हुए उचित इलाज के लिए 05 दिसंबर को सेक्टर-6, पंचकूला के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। यह पहल न केवल प्रभावित व्यक्ति को पुनर्वास की दिशा में एक कदम है, बल्कि गांव वालों के बीच सकारात्मक संदेश फैलाने का भी प्रयास है ।

 इससे पहले पुलिस कमिश्नर, पंचकूला ने इस अभियान के संबंध में टीम का गठन करते हुए कहा कि “वर्तमान में युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जो परिवार और समाज के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नशे से जुड़ी जानकारी देना है, बल्कि समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम और पुनर्वास प्रयासों के माध्यम से प्रभावित व्यक्तियों को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना भी है । हम सभी से अपील करते हैं कि समाज को नशामुक्त बनाने के इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें।”

 पुलिस कमिश्नर, पंचकूला राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए पंचकूला पुलिस ने ड्रग फ्री इंफो हेल्पलाइन नंबर 708-708-1100 जारी किया है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।