Sunday, December 22

क्षमता से अधिक सवारी ढोने पर ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने 1 दिन में काटे 25 ऑटो  चालकों के चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 05       दिसंबर :

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस कमिश्नर पंचकूला राकेश कुमार आर्य, भा.पु.से. के निर्देशानुसार पंचकूला ट्रैफिक पुलिस जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है। जिसके तहत जिला में यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाये जा रहे है। इसके अलावा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है जिसमें उल्लंघनकर्ता  वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि पंचकूला शहर की मुख्य सड़कों तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों में ऑटों चालकों द्वारा क्षमता से अधिक यात्रियों का ढोया जा रहा है। इससे हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है।  जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने सीसीटीवी के माध्यम से 1 दिन में 25 ऑटों चालकों के चालान काटे है।

सिटी ट्र्रैफिक इन्चार्ज इंस्पेक्टर रामकरण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी है। किसी भी तरह के यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला हेल्पलाइन नंबर 7087084433 पे तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं और जिला में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचकूला पुलिस का सहयोग करें।