Wednesday, January 22

गवर्नमेंट कॉलेज रायपुर रानी में नशा मुक्ति अभियान , ड्रग अवेयरनेस रैली का आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 05        दिसंबर  :

 गवर्नमेंट कॉलेज रायपुर रानी में ड्रग जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य डॉक्टर shailja chabbra के दिशा निर्देशन में नशा मुक्ति जागरुकता रैली काआयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत सरकार व उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता सैल की संयोजक अंजू बूरा एवं  श्री राकेश गहलावत ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य छात्रों में नशीली दवाओं और तंबाकू के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का उ‌द्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था। सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने नशा मुक्त रहने की शपथ ली।  रैली का प्रारंभ महाविद्यालय के प्रांगण से किया गया और रायपुर रानी के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र तक ले जाया गया। इस रैली का आयोजन कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. पूजा बिश्नोई , inderjot kaur, santosh, डॉक्टर रितु, डॉक्टर मनदीप कौर सहित अन्य अध्यापकों की उपस्थिति में हुआ। इस आयोजन ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने के संकल्प के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भर दिया। इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल छात्र, बल्कि समाज भी प्रेरित होता है और एक स्वस्थ और समृद्ध अविष्य के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाता है।