पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 दिसंबर 2024
नोटः श्री विनायक व्रत एवं पूजन है। हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का व्रत बेहद शुभ माना गया है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह दिन (शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है।
विक्रमी संवत्ः 2081,
शक संवत्ः 1946,
मासः मार्गशीर्ष़
पक्षः शुक्ल,
तिथिः चतुर्थी दोपहर काल 12.50 तक है,
वारः गुरूवार।
नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा सांय काल 05.27 तक है,
योग वृद्धि़ दोपहर कल 12.28 तक है,
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः वृश्चिक, चन्द्र राशिः मकर,
राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.04, सूर्यास्तः 05.20 बजे।