इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) ने आयोजित किया पहला कैम्पस इन्फ्लुएंसर्स मीट
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 04 दिसंबर :
इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) के मीडिया स्टडीज विभाग ने मोहाली में अपनी पहली कैंपस इन्फ्लुएंसर मीट का आयोजन किया। मीट युवाओं के टैलेंट को बढ़ावा देने, उनकी क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने और कैंपस में सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी ।
आईएफसीटी की डायरेक्टर डॉ. नेहा मिगलानी ने अपनी उद्घाटनी भाषण में इस प्रकार के आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि आईएफसीटी में हम अपने छात्रों और युवा इन्फ्लुएंसर्स की असीमित क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। यह आयोजन अगली पीढ़ी की प्रतिभा को पोषित करने और प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो फैशन, मीडिया और काॅम्युनिकेशन की दुनिया में नए दृष्टिकोण और नए विचार ला सकते हैं। यह सिर्फ प्रतिभा दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि एक ऐसे समुदाय का निर्माण करने के बारे में भी है जहां रचनात्मक कार्यों को समर्थन दिया जाता है।
कैम्पस इन्फ्लुएंसर्स मीट ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले युवाओं को सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों और योगदान के बारे में बताया गया। प्रतिष्ठित अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस यंग अचीवर्स को प्रदान किए गए। साहिल इकबाल को ब्लॉगिंग/व्लॉगिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, दिव्या नेगी को एक्टिंग और मॉडलिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, सोनिका चौहान को फैशन इन्फ्लुएंसिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, मन्नत शर्मा को इन्फ्लुएंसिंग और मॉडलिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, एम.ए. मलिक को मॉडलिंग और फैशन इन्फ्लुएंसिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, वरुण पंवार को मॉडलिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और शिवेश सिंह को एक्टिंग और स्टोरीटेलिंग में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया।
इस आयोजन में स्टूडेंटस, इन्फ्लुएंसर्स और फैकल्टी मेंबर्स की उत्साही भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने विचारों का आदान-प्रदान किया और आज की क्रिएटिव दुनिया में सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के महत्व पर चर्चा की। यह एक प्रेरणा का दिन था, जहां स्टूडेंटस ने न केवल अपने साथियों की उपलब्धियों का जश्न मनाया, बल्कि अपने स्वयं के रचनात्मक पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी पाई।