Thursday, December 5

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हमले का यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब ने किया कड़ा विरोध

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 04        दिसंबर :

यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की एक अपात बैठक जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर श्री हरमंदिर साहिब के बाहर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

इस  अवसर पर कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें पंजाब के माहौल को विदेशी ताकतों की शय पर खराब करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि ऐसी देश विरोधी ताकतों के खिलाफ पंजाब सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल पर कातिलाना हमला पंजाब के माहौल व अमन शांति को भंग करने की एक गहरी साजिश थी, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी के साथ नाकाम कर दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसे सामाज विरोधी अनसर पंजाब के आपसी भाईचारे के बड़े दुश्मन है तथा इन लोगों की पहचान कर उन्हें ऐसी हरकतों से रोककर पंजाब के माहौल को सरकार शांतिमय रखें। उन्होंनें मुख्यमंत्री पंजाब व डीजीपी पंजाब से मांग की कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हमला करने वाले अपराधी के किन-किन लोगों व संस्थाओं से संबंध हैं, इसकी भी सरकार गहनता से जांच करवाकर सभी दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाए।

इस अवसर पर  कौंसिल के जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर हुए कातिलाना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।