Saturday, November 30

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30        नवंबर :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद इकाई जैतो द्वारा शाखा स्तर पर आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन परिषद अध्यक्ष एडवोकेट उमाशंकर और प्रोजेक्ट चेयरमैन कृष्ण मित्तल के नेतृत्व में किया गया। प्रथम व दूसरे स्थान पर रहे सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल जैतो के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की प्रदेश सदस्य संगीता शर्मा एडवोकेट, ऑल प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश गोयल लंबा वाली, सिलाई सेंटर प्रभारी ममता जिंदल, रितु नागपाल, प्रलाद रॉय गर्ग, भारत विकास परिषद यूथ विंग के अध्यक्ष गगन सिंगला गीजीवाला आदि मौजूद रहे।सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रधान राकेश रोमाना और प्रिंसिपल कुसम कालडा ने भारत विकास परिषद इकाई जैतो द्वारा समय-समय पर समाज कल्याण और मानवता के लिए किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की। उन्होंने भारत विकास परिषद जैतो की पूरी टीम से अपील की कि उनके द्वारा शुरू की गई समाज सेवा जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में लोग हैं जिनको सहायता की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना भी एक बड़ा पुण्य कार्य है।