श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पितृकार्य अमावस्या पर आयोजित किया 142वां अन्न भंडारा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 30 नवंबर :
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पितृकार्य अमावस्या के शुभ अवसर पर पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-एक में 142वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस आयोजन में फाउंडेशन के स्वयंसेवकों अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने इस पवित्र अवसर पर कहा कि पितृकार्य अमावस्या के दिन अन्न भंडारा आयोजित करना हमारे लिए एक विशेष सौभाग्य की बात है। यह दिन पितरों को समर्पित होता है, और इस दिन अन्नदान करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
उन्होंने इस अवसर पर पितृकार्य अमावस्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन उन पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, जिन्होंने हमारे जीवन और समाज को आकार दिया है। यह दिन न केवल धार्मिक बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
अमिताभ रूंगटा ने अंत में सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके समर्थन से ही ऐसे आयोजन संभव हो पाते हैं।
श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपनी सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह भंडारा आयोजित किया और समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका को और मजबूत किया।