Sunday, January 12

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 28        नवंबर :

खंड स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में उकलाना ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के अंतरगत भाषण में गीतांजली (वरिष्ठ वर्ग) व छवि (कनिष्ठ वर्ग) ने द्वितीय स्थान, श्लोकोच्चारण में सुहाना (वरिष्ठ वर्ग) ने तृतीय स्थान तथा अनमोल रत्न (कनिष्ठ वर्ग) ने द्वितीय स्थान, निबंध लेखन में रिया (वरिष्ठ वर्ग) ने व पेंटिंग में मित्या ने (वरिष्ठ वर्ग) द्वितीय स्थान प्राप्त करके जिला स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाकर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। गत सप्ताह भी इस विद्यालय की छात्रा सुहाना ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। छात्रों की इस कामयाबी को देखकर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती ने  बच्चों को बधाई दी व उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी व उन्हें भविष्य में और ऊंची उपलब्धियां प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रेरणादायक प्रवक्ता चार्ल्स ने  भी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका0 मनोबल बढ़ाया।