Thursday, November 28
  • गायक सरदूल सिकंदर की याद में 30 नवम्बर को 21वें जागरण में ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे वीरेश शांडिल्य 
  •  विश्व प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर की पत्नी अभिनेत्री अमर नूरी वीरेश शांडिल्य को निमंत्रण देने पहुँची अंबाला 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28       नवंबर :

विश्व प्रसिद्ध गायक सरदूल सिकंदर की याद में खन्ना में 30 नवंबर को होने वाले माँ भगवती जागरण में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित करेंगे। विश्व ख्याति प्राप्त गायक स्व. जनाब सरदूल सिकंदर की पत्नी अभिनेत्री एवं गायिका अमर नूरी ने आज वीरेश शांडिल्य को अंबाला शहर उनके निवास पर आकर निमंत्रण दिया। इस मौके पर जागरण के आयोजक एकता वेलफेयर क्लब के सदस्य भी अमर नूरी के साथ मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने मरहूम सरदूल सिकंदर की पत्नी अमर नूरी का अंबाला अपने निवास आगमन पर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पंकज शांडिल्य, सुरेंद्र पाल के के, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, संजीव धीमान भी मौजूद थे।

 वीरेश शांडिल्य ने इस मौके पर अमर नूरी को माता की चुनरी भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर अभिनेत्री एवं सिंगर और सरदूल सिकंदर की पत्नी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वीरेश शांडिल्य एक सच्चे राष्ट्र भक्त हैं और देशद्रोही ताकतों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता को मजबूत करते हैं और पंजाब की शांति के लिए हमेशा आगे रहते हैं उन्होंने कहा कि आज से 20 साल पहले खन्ना में। जागरण की शुरुवात उनके पति सरदूल सिकंदर ने रखी थी ओर उनके निधन के बाद उनकी सोच को एकता वेलफेयर के सदस्य और समस्त सिकंदर परिवार आगे बढ़ाते हुए 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को खन्ना में ऐतिहासिक महामाई का जागरण करवाने जा रहा है जिसमें वीरेश शांडिल्य सहित कई पंजाब के कई नेता ओर राजनीतिक संगठनों के लोग शामिल होंगे और वीरेश शांडिल्य सहित तमाम मेहमान ज्योति प्रज्वलित करेंगे। अमर नूरी ने बताया कार्यक्रम में हंस राज हंस सहित आम आदमी पार्टी के नेता ओर स्थानीय विधायक भी शामिल होंगे और जागरण में गायक परविंदर पलक, मन्नी लाडला, इंद्रजीत निक्कू, गायक सरदूल सिकंदर के बेटे सारंग सिकंदर, अलाप सिकंदर,लक्की धीमान,सहित कई प्रसिद्ध सिंगर माता रानी का गुणगान करेंगे। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमर नूरी भारतीय संस्कृति ,भारतीय सभ्यता को भी मजबूत करने की मुहिम पंजाब में चला रही हैं और आर नूरी पंजाब में। नशे के विरोध में भी अभियान छेड़े हुए हैं और संगीत के साथ ,मुंह बोली के साथ पंजाब के युवाओं को जोड़ने की मुहिम छेड़े रखती है। उन्होंने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त अमर नूरी की मुहिम के साथ हैं

Comments are closed.