Sunday, January 12
  • रंगारंग कार्यक्रम से हुई डेंटल कॉलेज के छात्रों की विदाई 
  • प्रिंसिपल ने की छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 28        नवंबर :

डीएवी सेंटेनरी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन विदाई समारोह से हुआ। विदाई समारोह में जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।कॉलेज में पढ़ाई पूरी कर जाने वाले कई छात्रों की आंखें नम नजर आई। छात्र एक दूसरे से लिपटकर विदा हो रहे थे। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दो दिन डीसीआई प्रतिनिधि द्वारा एंटी-रैगिंग सेमिनार जैसी विभिन्न गतिविधियों हुई। इसके बाद श्वेत कोट समारोह, शपथ ग्रहण और नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन व्याख्यान का आयोजन किया गया। दूसरे दिन निवर्तमान बैच के लिए डिग्री प्रमाणपत्रों का वितरण और विभिन्न शैक्षणिक, वैज्ञानिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में कॉलेज का नाम रोशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित रहे, जो अपने बच्चों की समग्र उपलब्धियों से रोमांचित महसूस कर रहे थे। उन्होंने इस बात दौरान संस्थान की जमकर  प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम दास एडवोकेट ने भी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कालेज प्रिंसिपल व स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर गुरुकुल पद्वति के आधार पर शिक्षा दिलाई जाती है यही कारण है कि यह शिक्षा बच्चों के भविष्य में कारगर साबित होती है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और प्राचार्य डॉ.आई के पंडित के उद्घाटन भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को उनके प्रशिक्षण अवधि के दौरान उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया, जो उनके लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने में मददगार साबित होगा। डॉ पंडित ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और मानवता की सेवा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वंम के व्यक्तित्व को निखारने के लिए समर्पण भाव जरूरी है जिससे जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी रहा जा सकता है।तीसरे और अंतिम दिन कॉलेज परिसर में बैच 2019 बीडीएस के लिए विदाई समारोह के साथ-साथ वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसके बाद छात्रों और संकाय सदस्यों ने गायन, नृत्य और कविता में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पिछले 5 वर्ष में हुई गतिविधियों पर भी एक कार्यक्रम टेली फिल्म दिखाई। छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांध दिया। वहीं कॉलेज के शिक्षकगणों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।