Sunday, December 29

पुलिस ने स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ

  • साइबर अपराधों से निपटने के लिए लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
  • साइबर अपराधी अपना रहें ठगी के हर रोज नये तरीके, जागरूकता से ही बचाव संभव
  • स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश संबंधी व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27       नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार की अगुवाई में जिले के शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पंचकूला के सेक्टर-12 में स्थित ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम थाना टीम के अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। जिस प्रकार से अपराधियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा।

इस बीच विद्यार्थियों को फेसबुक हैकिंग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, वाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्रॉड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा। सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमेट्रिक, क्यूआर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, आनलाइन लोन देने वाले एप, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआइ संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया।

स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश संबंधी व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहें

साइबर क्राइम थाना टीम नें बताया किसी अन्जाम व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें और ना ही किसी अन्जान इन्वेस्टमेंट व्ट्सअप ग्रुप इत्यादि को ज्वाईन करें । क्योकि साइबर अपराधी पहले तो आपके अपनें किसी इन्वेस्टमेंट  वट्सअप ग्रुप में जोडकर उसमें इन्वेस्टमेंट और फायदे सबंधित मैसेज पोस्ट करते है फिर वह आपको काल करके इन्वेस्टमेंट के लिए कहते है उसके बाद वह धीरे धीरे आपसे पैसा की इन्वेस्टमेंट करवाकर फिर ना तो पैसा वापिस मिलता ना ही कोई फायदा । इसलिए किसी अन्जान व्यक्ति फोन पर बात ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी सांझा करें और आजकल तो साइबर अपराधी आपको काल करके कहते है आपका करीबी नातेदार जो विदेश में है जो किसी पुलिस केस में फसें होनें का डरा दिखाकर आपसे पैसो की ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यक्ति की बातों में  ना आए ।  उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में साइबर क्राइम थाना व साइबर हेल्प डेस्क गठित है और ये यूनिट अपना काम कर रही है। इस प्रकार की अगर कोई काल इत्यादि आती है तो तुरन्त नेशनल साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर या 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

अवैध शराब तस्करी के मामलें में 1 आरोपी काबू, कुल 13 पेटी अवैध शराब बरामद

  • आरोपी चंड़ीगढ़ से शराब खरीदकर बरवाला क्षेत्र में बेचता था

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27       नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जिसमें पुलिस चौकी बरवाला सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह के द्वारा नाकाबंदी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कृष्ण लाल पुत्र गरीब सिंह वासी सरकपुर रायपुर रानी के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.11.2024 को पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति  चंड़ीगढ़ से शराब खरीदकर बरवाला के आस-पास के इलाकों में अवैध रूप से बेचता है और आरोपी अपनी कार में अवैध शराब के साथ डेराबस्सी की तरफ से गांव सुंदरपुर-कामी से होते हुए अपने गांव सरकपुर की तरफ जायेगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौका पर पहुंचकर नाकाबंदी की जिसे देखकर आरोपी ने कार भगाने की कौशिक की जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को शराब के साथ काबू  किया। तलाशी लेने पर आरोपी की कार से अलग-अलग मात्रा में कुल 12 पेटी देशी शराब  व 1 पेटी अंग्रेजी शराब समेत कुल 13 पेटी अवैध शराब मिली। जिसकी बाजार में कीमत करीब 30000 रूपये है। जिस बारे आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 की धारा 61(1)(A) के तहत अभियाग दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।