Tuesday, November 26
  • 26/11 के मास्टरमाइंड को भारत लाकर मारा जाए, तभी मिलेगी शहीदों की आत्मा को शांति – वीरेश शांडिल्य 
  •  शांडिल्य बोले: ताज होटल के समीप गेट-वे ऑफ इंडिया पर 26/11 शहीदों का भव्य स्मारक बनायें केंद्र सरकार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26      नवंबर :

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 26/11 मुंबई हमले की 16वीं बरसी पर पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद जैसे आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। यह साबित करता है कि पाकिस्तान सरकार और वहां की न्यायपालिका ने इसे पूरा संरक्षण दिया है। 

 शांडिल्य ने कहा कि 2014 में देश की 100 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी को इस विश्वास के साथ वोट दिया था कि वे आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे। अब समय आ गया है कि मोदी सरकार 26/11 के हमलावरों और भारतीय सैनिकों के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ ओसामा बिन लादेन जैसी कार्रवाई की जाए और हाफिज सईद को भारत लाकर सजा दी जाए।

 वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ताज होटल के समीप गेट-वे ऑफ इंडिया पर 26/11 शहीदों का एक भव्य स्मारक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह स्मारक देशवासियों और मुंबई आने वाले पर्यटकों को शहीदों की शौर्यगाथा की याद दिलाएगा और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करेगा। शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के सभी सदस्य मोदी सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब 26/11 के मास्टरमाइंड को मौत के घाट उतारा जाएगा । वहीं शांडिल्य ने संविधान दिवस के मौके पर भी आज संविधान निर्माताओं को नमन किया ।

Comments are closed.