Monday, January 13

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26       नवंबर :

डीएवी डैंटल कॉलेज में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए डैंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आईं के पंडित ने कहा कि डैंटल कौंसिल आफ इंडिया की हिदायत के अनुसार रैगिंग के खिलाफ सभी उपाय किए जा रहे हैं। जगह-जगह पर एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों की सूची लगाई गई। उन्होंने बताया कि कॉलेज  कॉलेज में छात्रों को गुरुकुल आधारित शिक्षा दी जाती है यही कारण है कि कॉलेज विद्यार्थी रैगिंग की तरफ न जाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं। उन्होंने बताया कि इस डेंटल कॉलेज में आज तक एक भी रैगिंग का मामला सामने नहीं आया है। डॉ पंडित ने आए हुए मुख्य वक्ता एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से जहां विद्यार्थियों में जागरूकता का संचार होता है वही रैगिंग जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आप यहां डॉक्टर बनने आए हैं इसलिए आप रैगिंग में पड़कर अपना भविष्य खराब न करें। डॉक्टर आई- के पंडित ने बताया कि उनके संस्थान में प्रतिवर्ष एंटी रैगिंग को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभाव और इस संदर्भ में होने वाली कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है। डॉक्टर पंडित ने सभी विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में रैगिंग जैसी बुराई से दूर रहे तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इसके प्रति जागरूक करें। डॉ पंडित ने विशेष रूप से विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि रैगिंग के चलते विद्यार्थियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है और रैगिंग करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर चला जाता है ऐसे में इस  बुराई से कोसों दूर रहे।