Sunday, December 29
  • न कम्पेक्शन ना एक आठ 16 रोड रोलर तक का नाम नहीं  :हरीश गर्ग
  •  नियमों की धज्जियां  उडाकर किया जा रहा है निर्माण अधिकारी सोए :हरीश गर्ग
  • नगर पालिका के सचिव संदीप गर्ग से  पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने अपना फोन नहीं रिसीव किया

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26       नवंबर :

नगर पालिका उकलाना द्वारा लगभग 82 लाख रुपए की लागत से अपरोज रोड को चौड़ा किए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यह आरोप नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश गर्ग ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में लगाए। 

उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क चौडीकरण  का कार्य करवा रही है जबकि इस सड़क निर्माण में पत्थर जमाव के लिए कॉम्पेक्शन होना जरूरी है वह नहीं किया जा रहा जबकि एक आठ 16 जो एक बहुत जरूरी है तभी इंटरलॉकिंग का लेवल सही रहता है वह नहीं हो रहा रोड रोलर कहीं पर लगाया नहीं जा रहा नियमानुसार रोड रोलर चलना चाहिए जबकि इंटरलॉकिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है वह भी निम्न स्तर का है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी थी लेकिन वह शिकायत पर कार्रवाई होने की बजाय नगर पालिका सचिव ने उनको 7 नवंबर को जांच में शामिल होकर के अपना पक्ष रखने के लिए बात रखी कही है जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा। लेकिन नगर पालिका सचिव ने 13 नवंबर तथा 20 नवंबर को फिर से नोटिस दिया और अपने तथ्य देने की बात की गई है नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा इसके खिलाफ शिकायत है अगर उसी को तथ्य दिखाने की तो फिर कार्रवाई कौन करेगा? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि किसी उच्च अधिकारी से मामले की जांच करवाई जाए वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इस सड़क निर्माण में जिन स्थानीय निवासियों के सीवरेज तथा पानी के कनेक्शन तोड़े गए हैं उनको दुरुस्त करने का काम ठेकेदार द्वारा किया जाना था वह भी स्थानीय लोगों ने अपनी स्तर पर करवाए हैं लेकिन विभाग के अधिकारी अपनी आंखें बंद करके जनता को तंग करवाने का काम कर रहे हैं ताकि जनता परेशान हो और सरकार की बदनामी हो।

जब इस विषय पर नगर पालिका अभियंता अमित बेरवाल से बात की गई तो उन्होंने  कहा कि काम चल रहा है जो मौके पर निर्माण हुआ है उसी के अनुरूप अदायगी की  जाएगी और बिना सैंपलिंग के किसी प्रकार की कोई अदायगी नहीं होगी उन्होंने कहा कि एक आठ 16 होना जरूरी नहीं एस्टीमेट कुछ भी बनाए जा सकते हैं लेकिन काम के अनरूप ही अदायगी  की जाती है जहां काम लोड की जरूरत है तो वहां रोलिंग की जरूरत नहीं।

जब इस विषय पर नगर पालिका के सचिव संदीप गर्ग से  पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने अपना फोन नहीं रिसीव किया।