- बेटे की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दर दर भटक रहा परिवार
- छह महीने पहले हरियाणा के भिवानी में हुई थी 28 वर्षीय युवक की हत्या
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 नवंबर:
भिवानी के गांव खड़क कलां में छह महीने पहले हुए 28 वर्षीय युवक के कत्ल के मामले में कारवाई न होने पर मृतक के वकील और परिवार वालों ने प्रेस क्लब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बात करते हुए मृतक के चाचा प्रकाश ने सदर भिवानी थाने के एस एच ओ पर आरोपियों से पैसे लेने का आरोप लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मृतक के चाचा ने कहा कि 21 मई की रात को उसके भतीजे को मारने के लिए कुछ लोग आए, जिसके बाद हमने 112 पर फोन किया। इसके बाद जब हम भिवानी की खरक चौकी गए, तो वहां अधिकारियों ने हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने बताया कि उसके बाद 10 जून की रात को उसका भतीजा (मृतक) घर में बिजली का काम कर रहा था, तभी आरोपियों ने लाठी डंडों से उसपर हमला कर उसे जान से मार दिया।
उन्होंने कहा कि इस हत्या के बाद वह आईजी, डीजीपी सभी से मिले, लेकिन कही भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि छह महीने पहले हुए इस हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है, जिस कारण उनके पास आत्महत्या करने के इलावा कोई और चारा नहीं बचा है।
मामले के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि छोटी सी बात पर उसके भतीजे गौरव का आरोपियों के साथ झगडा हुआ था। हत्या के इतने महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक 4 आरोपियों शिवम, आशीष, आशू और रविंदर को हिरासत में लिया है, जबकि इनके इलावा पवन, नीरज और झंडिया पुसघर
तीन और आरोपी अभी भी खुले घूम रहे है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गौरव की हत्या करवाने के लिए गोविंद, संजू, सुनील और काली मनोज ने इनको पैसे दिए थे।
उन्होंने कहा कि आरोपी झंडिया पुसघर पर पहले से बलात्कार का मामला दर्ज था, जिसमें उन्हें मृतक के गवाह होने का शक भी था। हालाकि बलात्कार के मामले में राजीनामा हो चुका है।
मृतक की मां ने कहा कि उसके लड़के को अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला है, इसी लिए आरोपी हमारे घर के आगे सीना तानकर घूम रहे है।