Friday, December 27

हर व्यक्ति जो इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट व मोबाइल से जुडा है उसे सावधान रहनें आवश्यकता है साइबर अपराधो से बचनें हेतु 1930 पर काल करें :- साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार



कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकुला – 25     नवंबर :


 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर राकेश कुमार आर्य, पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाकार लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के तहत पुलिस थाना साइबर प्रबंधक मुनीष कुमार के नेतृत्व में जिलाभर के शिक्षा सस्थान, स्कूल, कालेज इत्यादि में लगातार जागरुक अभियान चलाये जा रहे है जिस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक करना ।

इस अभियान के तहत आज साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार नें अपनी टीम सहित एलेन इंस्टीटयूट सेक्टर 14 पंचकूला में पहुंचकर पढने वाले छात्र छात्राओं के शिक्षा के साथ साइबर अपराधो से बचनें हेतु भी जागरुक किया गया । साइबर थाना प्रभारी नें कहा कि आज कल साइबर अपराध बढ रहा है उसका मुख्य कारण साइबर अपराधो से जागरुक ना होना क्योकि आज कल हर व्यक्ति मोबाइल, इंटरनेट के साथ जुडा हुआ है जिससे साइबर अपराधी लोगो को अलग अलग प्रकार के जाल साज में फसांकर साइबर धोखधडी को अन्जाम देते है ऐसे करनें वालें साइबर अपराधियो के खिलाफ मामलें दर्ज के साथ साथ गिरफ्तार भी किया जा रहा है परन्तु इसके साथ खुद को साइबर अपराधो से सुरक्षित रखनें हेतु जागरुक करनें की आवश्यकता है साइबर जागरुकता एक तो साइबर अपराध घटित होनें पहले जागरुक होनें की आवश्यकता जिससे हम किसी प्रकार के आनलाईन जालसाज में ना फसें । दुसरे इसके अलावा अगर किसी प्रकार से अपराध घटित हो जाता है साइबर अपराध से व्यक्ति को वितिय नुक्सान होता इस नुक्सान को बचानें के लिए साइबर घटित होनें के तुरन्त बाद साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करके जानकारी दे । ताकि आपके पैसे को बचाया जा सके ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार नें कहा आजकल साइबर अपराध सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगो को टारगेट करके उनके बाद किसी बच्चो को किसी प्रकार के अपराध में फसां बताकर खुद को पुलिस व क्राइम इन्सपेक्टर इत्यादि बताकर घर बैठाकर पैसे ऐठते है जो बिल्कूल साइबर अपराध है इस प्रकार के साइबर अपराधो से बचें । और कोई किसी प्रकार से आपके किसी प्रकार का लोभ लालच देता है या कोई लाटरी नौकरी इत्यादि का लालच देता है इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान रहें किसी अन्जान व्यकित की व्टसअप काल, विडीयो काल इत्यादि पिक ना करें उस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर काल करें इसके अलावा साइबर नेशनल कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।