- राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
- डॉक्टर शैलजा छाबड़ा ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 25 नवंबर :
राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। पूरा कार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के दिशा निर्देशन एवं उपप्राचार्या डॉक्टर पूजा विश्नोई की उपस्थिती में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ डॉक्टर पूजा विश्नोई ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया। इस पूरे कार्यक्रम को दो सत्रों में बांटा गया। प्रथम सत्र के दौरान साइबर क्राइम से बचने के लिए एडवोकेट सुखविंदर कुमार द्वारा व्याख्यान करवाया गया जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। दूसरे सत्र के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई, जैसे कि पोस्टर मेकिंग,क्वीज, एवं भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें लगभग पच्चीस विद्यार्थियों ने अपनी भूमिका अदा की। निर्णायक मंडल के तौर पर मनोविज्ञान विभाग से श्रीमति मनीषा रंगा, कॉमर्स विभाग से श्रीमति संतोष तथा इतिहास विभाग से डॉक्टर मनदीप चहल ने अपनी भूमिका अदा की।पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान जीवांश ने, द्वितीय स्थान रिम्मी तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से गुनगुन,एवं साक्षी ने प्राप्त किया। क्वीज कंपीटिशन में टीम D ने प्रथम स्थान किया प्राप्त, टीम A ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान टीम B ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या ने, द्वितीय स्थान पलक, एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से तनु शर्मा,एवं जायद खान ने प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया। लीगल लिटरेसी सेल के संयोजक श्रीमान सुनील दत्त शर्मा ने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों से प्रस्तावना पर शपथ ग्रहण करवाई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मनदीप चहल, डॉक्टर रितु, श्रीमति अंजू बूरा उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।