Friday, December 27

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन की बीएड की छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25       नवंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन की बीएड की छात्राओं को गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज संतपुरा यमुनानगर में दीक्षांत समारोह के दौरान बीएड की डिग्री देकर सम्मानित किया गया। समारोह का आरंभ शैक्षिक प्रोशेसन के साथ किया गया । तत्पश्चात कॉलेज शब्द गायन के बाद आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया । राजेश खुल्लर ( मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उन्होंने छात्राओं से सामान्य बातचीत की और उनके जीवन से संबंधित अनुभवों के बारे में बातचीत की उन्होंने कहा कि यह जीवन अनिश्चित है इसलिए सभी को अपने  जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास  करते रहना चाहिए । कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी जी ने  कॉलेज की उपलब्धियां के विषय में बताया और कहां कि लड़कियों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए संत निश्चल सिंह महाराज जी ने अथक प्रयास किए और इस महाविद्यालय की स्थापना की ।इस कार्यक्रम में आयुष सिन्हा आई. ए. एस (अतिरिक्त उपायुक्त) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जीएनजी कॉलेज की निर्देशिका डॉक्टर वीरेंद्र गांधी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। अश्विनी दत्ता (सदस्य प्रबंधक कमेटी) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह आगे चलकर अपनी सूझबूझ एवं कार्यशैली से इस कॉलेज का नाम रोशन करती रहे।  कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।