Thursday, January 23

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी के विधार्थियो  ने जिला युवा महोत्सव में दिखायी प्रतिभा 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 22       नवंबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी पंचकूला के लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि 21 व 22 नवंबर 2024  को पंचकूला में आयोजित जिला युवा महोत्सव में महाविद्यालय  की सांस्कृतिक कमेटी की संयोजक डॉक्टर रितु ने दस विद्यार्थियों को  जिला स्तरीय प्रतियोगिता भाग  दिलवाना सुनिश्चित किया। 21 नवंबर को पेंटिंग प्रतियोगिता में बीकॉम (वोकेशनल )तृतीय वर्ष की छात्रा ईशा और बीए द्वितीय वर्ष से रिम्मी ने भाग लिया।

तथा 22 नवम्बर को भाषण प्रतियोगिता में बीकॉम तृतीय (वोकेशनल)वर्ष से प्रिया व द्वितीय वर्ष पलक ने भाग लिया। कविता लेखन में अभिषेक भट्ट,सपना, एवं निष्ठा ने अपनी भूमिका अदा की। इसके साथ ही साथ कहानी लेखन में ने बीकॉम तृतीय वर्ष से अरुणा ने भाग लिया।  कविता लेखन में महाविद्यालय के बीकॉम वोकेशनल तृतीय वर्ष का छात्र अभिषेक भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया। सांस्कृतिक कमेटी की संयोजक डॉक्टर रितु ने बताया कि इस प्रकार की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का भाग लेना बढ़ा ही सराहनीय कार्य तथा इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।