गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 22 नवंबर :
गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा, यमुनानगर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 2021-22 तथा 2022-23 के पासआउट छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई ।समारोह का आरंभ शैक्षणिक प्रोसेशन के साथ आरंभ हुआ कॉलेज शब्द के बाद अतिथियों का सम्मान किया गया।
राजेश खुल्लर , मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे । उन्होंने छात्राओं से अनौपचारिक तरीक़े से बात की और उनके विभिन्न अनुभवों से संबंधित बातचीत की । उन्होंने कहा कि जीवन अनिश्चित है इसके लिए सभी को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए जो हमारे हाथ में है वास्तव में वही जीवन है । सुख दुख से परिपूर्ण इस जीवन में अपने व्यक्तित्व को समझने की कोशिश करनी चाहिए ।इसलिए परमात्मा का शुक्रगुज़ार करते हुए अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।सरदार मनोरंजन सिंह साहनी , महाविद्यालय के महासचिव ने बताया कि गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र का एक बड़ा महाविद्यालय है जो लगभग 3 हज़ार से भी अधिक छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है । महान एवं प्रसिद्ध संत निश्चल सिंह जी महाराज ने लड़कियों को शिक्षित करने के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की । वर्तमान में यह महाविद्यालय तीस प्रतिशत से भी अधिक छात्राओं को मुफ़्त शिक्षा प्रदान कर रहा है कार्यक्रम में आयुष सिन्हा, आई. ए. एस. , अतिरिक्त उपायुक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यमान रहे । उन्होंने यमुनानगर क्षेत्र में छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने में इस महाविद्यालय के योगदान की प्रशंसा की ।
निदेशिका, डॉ वरिंद्र गांधी ने समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं विश्वास दिलाया कि शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्तम प्रदर्शन करने वाला यह महाविद्यालय शिक्षा प्रदान करने की यह सेवा निरंतर करता रहेगा।
श्री अश्विनी दत्ता, सदस्य प्रबंधक कमेटी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे आगे चलकर अपनी सूझ-बूझ एवं कार्यशैली से अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करती रहें।