Wednesday, December 25

एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 के दो खो-खो खिलाडी इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए चयनित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

इंटर कॉलेज खो-खो टूर्नामेंट में एसडी कॉलेज, सेक्टर 32 तीसरे पायदान पर रहा। टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के खो-खो खिलाडियों विजय कुमार व विनय कुमार का चयन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मौके पर कॉलेज के खोखो इंचार्ज शमींदर, जसविंदर कौर और कोच परमजीत सिंह मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में में पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजों ने हिस्सा लिया जिसमें खालसा कॉलेज, सेक्टर 26 पहले पायदान पर और डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 दूसरे पायदान पर रहा।