Sunday, December 22

टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे बैग को सौंपकर अपना कर्त्तव्य निभाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21       नवंबर :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को कहा कि 20 नवम्बर को स्वराज एक्सप्रेस के वातानुलित कोच ए-1 में एक यात्री श्री एम. के. देवनाथ अपनी परिवार सहित वड़ोदरा से पठानकोट कैंट के बीच सफर कर रहे थे। यात्री अपनी बेटी की शादी करने पठानकोट आए थे, अधिक लगेज होने के कारण भूलवश एक ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छुट गया। जब उन्हें पता चला कि एक बैग ट्रेन में ही छूट गया है और उस बैग में शादी का कीमती सामान था, तब वे तुरंत पठानकोट कैंट स्टेशन आकर इंक्वारी पर संपर्क किया। इसके बाद, वाणिज्य निरीक्षक श्री शैलेन्द्र ने अविलम्ब जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के सीआईटी श्री अब्दुल रशीद को इस बारे में अवगत कराया। जब ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुंची, तब सीआईटी श्री अब्दुल रशीद ने ऑन ड्यूटी स्टेशन स्टाफ के साथ ए-1 कोच में गए, वहाँ एक बैग मिल गया, जिसकी सूचना तुरंत यात्री को दी गई। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुँचने पर, बैग को सत्यापित करा कर यात्री को सौंप दिया गया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।