Monday, December 23

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी की नई कमेटी का गठन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  21  नवंबर:

श्री गुग्गा माड़ी मंदिर सोसाइटी, रामदरबार फेस-2 की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष दीपक राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वसम्मति से समिति की सदस्यता छोड़ चुके सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल किया गया तथा नई कमेटी गठित की गई जिसके तहत दीपक राणा को अध्यक्ष व धर्मपाल को महासचिव नियुक्त किया गया। इनके अलावा हरि राम  को वरिष्ठ अध्यक्ष, लेख राम को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार को उप महासचिव, राकेश कुमार को कैशियर, विनोद कुमार को वित्त सचिव, शैलेन्द्र कुमार को सलाहकार, नरेंद्र कुमार को संगठन सचिव, नीलम देवी को प्रचार सचिव व मांगे को केयरटेकर चुना गया।