Wednesday, January 22
  • पंजाबी अप्रवासी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं: बेगमपुरा टाईगर फोर्स 
  • प्रवासी मजदूरों द्वारा गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करना सरकार को चुनौती देने से कम नहीं: राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20       नवंबर :

बीते दिनी गांव कुंबड़ा में प्रवासी मजदूरों ने एक गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करने की घटना ने पूरे पंजाब को हिला के रख दिया है ।  प्रवासियों द्वारा गांवों और कस्बों में मासूम लड़कियों और बहनों के साथ बलात्कार करने और पंजाबियों के घरों में उनकी हत्या करके धन लूटने के अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।  ये बातें बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि  एक गहरी साजिश के तहत पंजाब के पते पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनाकर उन्हें पंजाब का  निवासी बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार को एक बैठक कर पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अप्रवासियों द्वारा पंजाब में जमीन खरीदने, आधार कार्ड बनाने, वोटर कार्ड बनाने और राशन कार्ड बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए बैठक में जमीन खरीदने पर उसी प्रकार कानून बनाया जाए जिस तरह राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल आदि राज्यों में वहां की सरकारों ने दूसरे राज्यों के निवासियों पर जमीन खरीदने पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है।   उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के सांप्रदायिक शासन की इस सूक्ष्म और गहरी साजिश को नहीं पहचाना गया और सही समय पर इस घटना के खिलाफ सामूहिक रूप से गंभीर कार्रवाई नहीं की गई, तो निकट भविष्य में ये प्रवासी श्रमिक हमारे घरों और संपत्तियों पर कब्जा कर लेंगे।