Wednesday, January 22

श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया संजय टंडन ने 

48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19  नवंबर:

श्री सत्या साईं बाबा का 99वां जन्मदिन 23 नवम्बर को आ रहा है। इस अवसर पर श्री सत्या साईं सेवा आर्गेनाईजेशन, चण्डीगढ़ द्वारा श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र, सेक्टर 30 में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। इसी सिलसिले में संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 65 रक्तदाता रक्तदान के लिए आये परन्तु 48  रक्तदाताओं का ही रक्त लिया जा सका। शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन ने किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन, ट्रस्टी अजय शर्मा, स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ सोनल चुघ व डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आनंद यादव आदि भी मौजूद रहे।