ओम शांति शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 नवंबर:
जमुना एन्क्लेव स्थित ओम शांति शिव मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया। सुबह मंदिर में हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद सेक्टर-25 स्थित मंदिर के संचालक संत श्याम और साध्वी विपा के नेतृत्व में मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। ओम शांति शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसडी वाधवा और जनरल सेक्रेटरी ओएन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जमुना एन्क्लेव, पंचशील एन्क्लेव, अमोलक एन्क्लेव समेत आसपास की कालोनियों से करीब सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिला भक्तों ने धार्मिक गीत और भजन गाए। कार्यक्रम के अंत में भंडारा भी वितरित किया गया।आज महिला कीर्तन मंडली की ओर से सुंदरकांड पाठ भी किया गया। इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट मंजीत सचदेवा, वाइस प्रेसिडेंट रवि गर्ग, राम निवास जिंदल, आदर्श, डी वाधवा, मंदिर के ट्रस्टी कौशल किशोर आदि मौजूद रहे।