Sunday, December 22
  • संस्कार भारती एवं राष्ट्रीय कवि संगम का पांच दिवसीय वार्षिक समारोह 20 नवंबर से 
  • पहले दिन टैगोर थिएटर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19  नवंबर:

संस्कार भारती, चण्डीगढ़ एवं राष्ट्रीय कवि संगम, चण्डीगढ़ के सांझे तत्वाधान में पांच दिवसीय वार्षिक समारोह में पहले दिन 20 नवंबर को टैगोर थिएटर के मेन ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संस्कार भारती के मार्गदर्शक प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन ने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध राष्ट्रीय चिंतक जगदीश मित्तल की अध्यक्षता में इस काव्य गोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि गुड़गांव से अंतरराष्ट्रीय कवि अशोक बत्रा, बनारस से प्रियंका राय, हापुड़ से मोहित शौर्य, दिल्ली से हास्य कवि पी के आज़ाद एवं हिमाचल से यश कांसल विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन चंडीगढ़ के चर्चित कवि डॉ अनीश गर्ग करेंगे। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्षा संतोष गर्ग एवं संस्कार भारती के अध्यक्ष यशपाल कुमार इस कार्यक्रम को भव्य स्तर पर ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस सम्मेलन में प्रवेश निशुल्क रहेगा और आमंत्रण कार्ड एक दिन पहले टैगोर थिएटर में उपलब्ध रहेंगे।