Sunday, December 22

संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

संत हरि पब्लिक स्कूल, मनीमाजरा द्वारा कला ग्राम में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के इस रजत समारोह में संत हरि पब्लिक स्कूल से ही पढ़कर उच्च श्रेणी पर पहुंचे बच्चों को मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि  के रूप में भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिंदर सिंह( हेड कांस्टेबल पंजाब पुलिस),जगतार सिंह चढ़ान,वार्ड न 4 की पार्षद सुमन शर्मा उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। वही जूनियर और सीनियर कक्षा के बच्चों ने नाटक और संगीत के माध्यम से आज के समाज में फैल रही मोबाइल और साइबर क्राइम के हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुत किया।बच्चों ने जल बचाओ और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह ने बताया कि 25 वर्षों में स्कूल ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन बच्चों को शिक्षा में देने में कोई ढिलाई नहीं हुई।संत हरि पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास की ओर भी जोर दिया जाता है ताकि बच्चा मानसिक तथा शारीरिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ कर सके। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान अरविंद दुबे, सुखजीत, हर्ष शर्मा, बहादुर सिंह,सीनियर एडवोकेट अजय शर्मा,राजीव,समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी उपस्थित रही।