Police Files, Panchkula – 18 November, 2024
डिजिटल अरेस्ट या अन्य साइबर क्राइम की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें : पुलिस कमिश्नर
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस पंचकूला द्वारा साइबर अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए निंरतर जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ साइबर अपराधियो पर नकेल भी कसी जा रही है।
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने इस बारे जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी जागरूकता, साइबर जालसाजों का साहस के साथ सामना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन अपराधों से बचा जा सकता है। फिशिंग, हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। इसे लेकर पंचकूला पुलिस द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।
ऐसे दिया जाता है डिजिटल गिरफ्तारी की घटना को अंजाम
डिजिटल अरेस्ट एक तरह का साइबर अपराध है इसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस व कानून एजेंसी के अधिकारी होने का दावा करके लोगो को एसएमएस, वॉयस व वीडियो काल करके उसके करीबी व रिश्तेदारो को किसी अपराधिक घटना जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग या किसी अन्य अपराधिक घटना में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीडितो को घर या परिसर पाबंद करके आनलाईन के माध्यम से साइबर ठगी को अन्जाम देते हुए है ।
पुलिस कमिश्नर ने की आमजन से अपील
पुलिस कमिश्नर नें आमजन को सदेंश देते कहा कि डिजिटल अरेस्ट मतलब की आपको भय दिखाकर घर पाबंद कर देते है ऐसे में पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज या अन्य जांच अधिकारी किसी भी परिस्थिति में किसी को वीडियों या वॉयस कॉल के माध्यम से गिरफ्तार नहीं करते है इस प्रकार से फोन प्राप्त मैसेज, वायल काल इत्यादि को इग्नोर करें और किसी अन्जान व्यक्ति के काल को तुरन्त डिसकनेक्ट कर दें । किसी भी व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है इस प्रकार की घटना बारे तुरन्त साइबर पुलिस हेल्पलाईन नंबर 1930 और ऑनलाइन साइबर क्राइम कंप्लेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
ड्रग तस्कर काबू, 52.82 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिसमें पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी रायपुर रानी सुखबीर सिंह की टीम ने ड्रग तस्करी के मामलें में आरोपी को 52.82 हेरोइन के साथ काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई है।
दिनांक 17.11.2024 को पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति हेरोइन बेचने का काम करता है और आज अपने गांव हंगोला से किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए फिरोजपुर-हंगौला रोड पर हगौला गांव के नजदीक घेरा ड़ालते हुए आरोपी को गाड़ी के साथ काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 52.82 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर रानी में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को किया काबू, 7050 रुपए बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिस मामले में थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में लोगों को अंको के खेल में फंसाकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहे एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान आनंद लाल पुत्र कुलवन्त राज वासी बिटना कॉलोनी पिंजौर के रुप में हुई है।
पुलिस को दिनांक 17.11.2024 गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिटना कॉलोनी नालागढ रोड पिंजौर के बाहर सड़क के किनांरे आने जाने वाले लोगो को आवाज लगाकर जुआ में किश्मत आजमाने के लिए उकसा रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में उनकी टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपी के पास फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा जहां मौका पर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 6500 रुपए की नगदी प्राप्त हुई। जिसेक बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में जुआ अधिनियम की धारा 13A के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।