Monday, December 23

विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

किसान, जवान व गरीब के हक में की आवाज बुलंद

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 18       नवंबर :

कालावाली। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में तीसरे दिन विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में सबसे पहले सिरसा जिला सहित पूरे हरियाणा में डीएपी की बनी हुई किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज उनके विधानसभा कालांवाली सहित पूरे हरियाणा में किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है मगर प्रदेश सरकार पर्याप्त डीएपी होने का झूठा दावा कर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैक्स पर मिलने वाली डीएपी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और मजबूरी में ढीएपी की कालाबाजारी करने वाले लोगों के चंगुल मे आकर महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धतता न होने के कारण गेहूं की बिजाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और इसी का नतीजा होगा कि उत्पादन भी बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है। दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी सैनिक के शहीद होने पर सरकार की ओर से महज शोक प्रस्ताव पढक़र इतिश्री कर ली जाती है जिससे शहीद परिवार की आजीविका का कोई स्थाई सहारा नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि राज्य सरकार शहीद परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे ताकि परिवार की आजीविका का स्थाई प्रबंध हो सके। कांग्रेस विधायक केहरवाला ने कहा कि राज्य सरकार के हुडा विभाग की ओर से पूरे प्रदेशभर में खाली प्लॉटों की बोली लगाई जाती है जिससे आर्थिक तौर पर संपन्न व्यक्ति अवसर का लाभ ले लेता है मगर मध्यम व गरीब व्यक्ति हुडा के प्लॉटों की बोली लगाने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि गरीब व्यक्तियों को भी इन प्लॉटों का मालिकाना हक दिलाने के लिए इन प्लॉटों की लॉटरी के आधार पर बिकवाली करे तो गरीब व मध्यम परिवार भी इसका लाभ ले सकें।sa