कैप्टन आरसी स्कूल में बाल दिवस पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा मन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14       नवंबर :

शिव नगर स्थित कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्ले विंग के नन्हे मुन्ने रंग बिरंगी ड्रेस में बड़े आकर्षक व सुंदर दिखाई दिए। जिन्होंने बड़ी शानदार प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू व भगत सिंह की छवि साफ-साफ देखी जा सकती थी। दूसरी तरफ विद्यालय ने मिडल व हाई कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया, जिसमे स्केच मेकिंग, पोस्टर मेकिंग,डांस प्रतियोगिता, कविता व भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। इन सभी प्रस्तुतियों ने सभी को प्रेरित किया और इस दिन को यादगार बना दिया। विद्यालय निदेशक राव वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी व उनकी शानदार प्रस्तुतियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हमें सदैव एक अच्छे दिन की शुरूआत अच्छाई व ईमानदारी से करनी चाहिए। विद्यालय प्राचार्या निधि यादव व विद्यालय संचालक शारदा यादव ने सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।