Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया काबू, 10.33 ग्राम हेराेेइन बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 13.11.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह के नेतृत्व में एएसआई कश्मीर सिंह की अगुवाई में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई है।
दिनांक 13.11.2024 पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है और आज गांव रामपुर जंगी के गुरुद्वारा के सामने खाली पडी जगह पर किसी ग्राहक को हैरोईन सप्लाई करने के लिए आयेगा जिसके आधार पर उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 10.33 ग्राम हेरोइन व 1500 रुपये नगदी बरामद की गई । जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवंबर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम सेक्टर 26 दलीप सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी थाना पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त युवक अवैध देशी कट्टा के साथ कम्यनिटी सैन्टर सेक्टर 28 के आस पास घुम रहा है जिसके आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में पीएसआई सुखबीर की अगुवाई में आरोपी को कम्यूनिटी सेन्टर सेक्टर 28 के पास से दबिश करते हुए काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिस बारे पूछने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत अभियोग अंकित करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है जहां माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।